अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ ( रजिस्टर्ड ) द्वारा आयोजित वार्ष्णेय प्रीमियर लीग वी पी एल के फाइनल  मे विपिन लायंस टीम विजयी 

 मनीष अजगर बने मेन ऑफ द मैच, युगल वार्ष्णेय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब

महानगर अलीगढ़ के इतिहास में दूधिया रोशनी में होने वाला पहला मैच रहा । इसके लिए संगठन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई । इस फाइनल मैच  को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंचे ।प्रत्येक चौके और छक्के मारने पर और बॉलर द्वारा विकेट लेने पर जोश और जज्बा पैदा करने के लिए गोपियों की विशेष व्यवस्था की गई थी जो भारतीय परंपरागत वेशभूषा  में ढोल नगाड़ों की धुन पर खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी रोमांच पैदा कर रही थीं । फाइनल मैच में खिलाड़ियों का जोश भी देखते ही बन रहा था । वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजिस्टर्ड  ) के उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि वी पी एल क्रिकेट लीग सीजन फर्स्ट के इस फाइनल मैच का शुभारम्भ  प्रमुख समाजसेवी  संगठन के चेयरमैन नितिन घुट्टी ,  संस्थापक विष्णु भैया , मुख्य सलाहकार एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , उपाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल , शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा , मां कामाख्या स्टेट प्रॉपर्टीज वृंदावन के डायरेक्टर , अनिल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता  (ए ए एच एस काजू उद्योग) , हर्षित राजा , मुख्य प्रायोजक  राजस वार्ष्णेय ,उत्कर्ष वार्ष्णेय (आर. जी. कॉलिज एण्ड फार्मेसी, अतुल वार्ष्णेय एवं नकुल वार्ष्णेय (गैस एण्ड फतराइड), दिनेश वार्ष्णेय ) (दिनेश ज्वैलर्स),  राहुल वार्ष्णेय (पवन ग्रुप) , मेघश्याम वार्ष्णेय वृंदावन , पीयूष वार्ष्णेय  (मै. प्रिसीजन टूल्स एण्ड हार्डवेयर ,  श्याम भैय्या (जी भैय्याजी ग्रुप),  योगेन्द्र  जादौन , प्रवीन मंगला , सागर मंगला  (ओजोन सिटी) , गौरव हरकुट (हरकुट फर्नीचर), नवनीत जौनी  (आनन्द मैटिल), संजय गनपत  (गनपत चाट भण्डार), राजू वार्ष्णेय ने किया ।
अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वेलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी , रोहित पीतल , गौरांग वार्ष्णेय ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । संचालन भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने किया । मैच की स्कोरिंग तरुण सेमसंग ने की वही  मैच का सीधा प्रसारण जितेंद्र  टी डी  ने क्रिकहीरो के माध्यम से किया । क्रिकेट की कमेंट्री सुमित एडमिन, सोनू वार्ष्णेय , रूपम वार्ष्णेय एवं लव वार्ष्णेय ने अनोखे अंदाज़ मे की ।   15 ओवर के इस फाइनल मैच मे विपिन लायंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो सही साबित हुआ । विपिन लायंस टीम के आलराउंडर खिलाडी मेन ऑफ द मैच रहे मनीष अजगर ने  5 चौकों और 2  छक्कों की मदद से 18 गेंदों में  शानदार 44  रन बनाए साथ ही शानदार गेंदवाजी करते हुए और 1  विकेट लिया । साथी बल्लेबाज धनंजय वार्ष्णेय ने धुआंधार बल्लेबाजी कर 15 गेंदों में 27 रन बनाकर  अपनी टीम को 15 ओवर में 167 रन के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाने में मदद की ।168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम 9  विकेट पर केवल 98  रन ही बना पाई । और 69 रन से हार गई । विपिन लायंस टीम के गेंदबाज मयंक गुप्ता ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3  शानदार विकेट लेकर गुप्ता राइजिंग स्टार्स की बल्लेबाजी की कमर तोड कर रख दी । पिछले मैच के हीरो युगल वार्ष्णेय भी फाइनल मैच में अपने बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 16 गेंदों में मात्र 18 रन बनाकर आउट हो गए उनके आउट होने के बाद मैच में केवल औपचारिकता ही रह गई । आखिर में गुप्ता राइजिंग स्टार्स टीम को 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा ।शाही भोज कैटर्स की ओर से मनीष अजगर को मेन ऑफ द मैच के लिए 11000 रुपये का वाउचर और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए युगल वार्ष्णेय को 21000 रुपए का वाउचर प्रदान किया गया । साथ ही 1100 रुपये का वाउचर विपिन वार्ष्णेय राधारानी स्क्रेप की ओर से मैन ऑफ द मैच के लिए  दिया गया ।
इस टूर्नामेंट में युवा बॉलर का खिताब तनिष्क वार्ष्णेय , युवा बैट्समेन का खिताब  नित्याश दीप वार्ष्णेय , कूल कैप्टन का खिताब  हिमांशू गुप्ता  , वैस्ट वैट्समैन  का खिताब  राहुल बॉम्बे ,  बेस्ट वॉलर का खिताब  धनन्जय वार्ष्णेय भय्यन ज्वैलर्स , स्मार्ट प्लेयर का खिताब  करन गुप्ता , मोस्ट वेल्युएवल प्लेयर का खिताब युगल वार्ष्णेय को दिया गया । इस मैच के अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल , शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ,   नितिन घुट्टी, विष्णु भैया , आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , धनंजय  वार्ष्णेय ज्वेलर्स , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  मनोज गुप्ता लकी , अतुल गुप्ता , प्रमोद बॉबी ,  रोहित पीतल , नवनीत जौनी , गौरांग वार्ष्णेय , सुमित एडमिन , युगल वार्ष्णेय , मनीष वार्ष्णेय , विपिन वार्ष्णेय , समीर वार्ष्णेय सर , आशु गुप्ता  गैस,  हिमांशु एन के , विकास वार्ष्णेय , सोनू वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय , पीयूष गुप्ता प्रिंस  आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!