अलीगढ़

10 जनवरी इनरव्हील डे के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल की सदस्यों द्वारा केक🎂 काटकर इनरव्हील डे मनाया गया

मन्डल सचिव ज्योति मित्तल जी ने दीप जलाकर मीटिंग का शुभारंभ किया।

10 जनवरी इनरव्हील डे के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब अलीगढ़ पहल की सदस्यों द्वारा केक काटकर इनरव्हील डे मनाया गया और सिलाई मशीन भेंट करने का पुण्य कार्य किया गया ।

इस दौरान यहां पर मन्डल सचिव ज्योति मित्तल जी ने दीप जलाकर मीटिंग का शुभारंभ किया। क्लब द्वारा एक जरूरतमंद महिला को स्वरोजगार हेतु एक सिलाई मशीन भेटकर स्वावलंबी महिला बनाने की दिशा में मदद की गई । यह जिला अध्यक्ष नीलू सिंह धाकरे जी के मार्गदर्शन में छोटा सा प्रयास किया गया था । क्लब की अध्यक्ष तनुजा गुप्ता जी ने मीटिंग होस्ट की और सभी का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर सचिव आरती वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रीता वार्ष्णेय , नीता वार्ष्णेयजी, मनीषा गुप्ता जी, डॉली गुप्ताजी ,रोली वाष्णे॔थ जी , अनीता वाष्णे॔थ जी ,सानिया गुप्ता , पूनम वाष्णे॔थ ,उपाध्यक्ष दीपाली अग्रवाल, वारिजा गुप्ता ,जॉइंट सेक्रेटरी आरती गुप्ता, साधना वाष्णे॔थ और ईसी सदस्य पूनम शर्मा ,अंजू वाष्णे॔थ , मीनाक्षी मित्तल, अनीता वाष्णे॔थ और बीनू अग्रवाल आदि महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रही । धन्यवाद ।
साधना वाष्णे॔थ
एडिटर

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!