हाथरस

देर रात्रि अज्ञात चोरों ने बीड़ी गुटके की दुकान से हजारों रुपए का माल किया पार

112 पर सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई, हाथरस पुलिस चोरों पर नहीं लग पा रही है

हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के इगलास रोड शिव मंदिर के सामने देसी शराब के ठेके के पास एक विकलांग व्यक्ति आविद काट का खोखा रखकर अपना भरड़ पोषण कर रहा था रोज की तरह रात 10 बजे अपनी दुकान के ताले लगाकर गया था अज्ञात चोरों द्वारा देर रात्रि चोरों ने दुकान के पीछे से काट कर बीड़ी गुटके व कोल्डिंग व नगदी लेकर हो गए फरार

 

काट के धोखे के कुछ ही दूरी पर गल्ला पड़ा मिला गल्ले के सारे पैसे गायब थे कुछ कागज व पर्चियां बिखरी हुई पड़ी थी दुकान स्वामी आविद ने मौके पर 112 पर सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गई, हाथरस पुलिस चोरों पर नहीं लग पा रही है लगाम आज से लगभग 10 दिन पूर्व एक। मोबाइल की दुकान पर भी हुई थी चोरी उसका अभी तक नहीं हुआ खुलासा 10 दिन गुजरे नहीं एक गरीब विकलांग व्यक्ति के दुकान को काट कर समान को लेकर कर हो गए फरार अब देखना होगा पुलिस चोरों पर लगाम लगा पाती है या नहीं या फिर इसी तरह चोर पुलिस को चुनौती देते रहेंगे,

 

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!