अलीगढ़

कृष्णाजलि नाट्‌यशाला में डाँस फाईट (डॉस कम्पटीशन 2025 का आयोजन हुआ

शानदार मनोहारी डांस प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया

कृष्णाजति नाट्यशाला में हुआ  सब जूनियर, जूनियर सीनियर ग्रुप डांस में सम्पन्न हुई डॉस चेम्पियनशिप-2025सिंह मेहँदी एवं नृत्य कला केन्द्र द्वारा  कृष्णाजलि नाट्‌यशाला में डाँस फाईट (डॉस कम्पटीशन 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें शानदार मनोहारी डांस प्रस्तुतियों ने समा बाँध दिया।. बच्चों ने सोलो, ग्रुप डास विशेष रूप से कार्यकम में भजनो, देशभील गीतों से पर भी प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति के तथा विभिन्न प्रांत राजस्थान पंजाब, गुजरात आदि के भी लोक नृत्या प्रस्तुत किए। शुभारंभ -मुख्य अतिथि अजीत सिंह तोमर (एड०) चेयरमैन पी० एमए कालिज ऑफ एजुकेशन, निशा सिंह तोमर, संस्थापिका एवं संयोजिका श्रीमती अनीता सिंह, ग्रान्ड मास्टर कृष्णा राना, पूजा राना एवं. अनिल वर्मा द्वारा दीप उज्वलाने कर किया। गणेश वंदना अनंत वार्ष्णेय ने प्रस्तुत की तदुपरांत जूनियर वर्ग में वंशिका ने मैने पायल है छनकाई, वेवी धानी ने बजाओ ढ़ोल स्वागत  में मेरे घर राम आये है। कृष्णा डांस एकेडमी के बच्चों ने वैली डॉस से समा बाँधा एस०आर० के इन्टर कानिज के-बच्चों ने राजस्थानी ग्रुप जैस डारी शानदार प्रस्तुति दी। कृष्णा डांस एकेड‌मी ने शिव ताण्डव ग्रुप डांस  विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। रंगीलो मारो ढोलना पर शानदार ग्रुप डाँस हुआ। कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर पंडाल गूज उठा। निर्णायक ग्रान्ड मास्टर कृष्णा राना के निर्णयानुसार सब जूनियर कामाक्षी वाष्र्णेय, दृतीय – शौर्य कश्यप ट्रीतीय-रितिक जैन रहे। जूनियर ग्रुप में प्रथम-पलक तोमर, द्वितीय यश शर्मा तृतीय-अहाना रही। सीनियर ग्रुप में -प्रथम – काजल, द्वितीय- सुमित आजाद कृटीय-अभय पोप रहे।ग्रुप डॉस में प्रथम – आसिफ डांस ग्रुप, दृतीय मनोज राजपूत ग्रुप तृतीय-वाहिद ग्रुप रहे। पुस्कार वितरण मुख्य अतिथि अजीत सिंह तौमर ने किया , कुशल संचालन तरुन  वार्ष्णेय
मेराजउदीन ने किया कार्यक्रम की संयोजिका अनीता सिंह रही।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!