अलीगढ़
श्री वार्ष्णेय मंदिर में महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का हुआ पंचामृत स्नान
प्रयागराज महाकुम्भ से त्रिवेणी संगम के लाये जल से भोले का हुआ अभिषेक

महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार भक्तों ने श्री वार्ष्णेय मंदिर परिसर में स्थित शिवालय में भोले बाबा का जलाभिषेक किया ।भक्तों ने प्रयागराज महाकुम्भ के त्रिवेणी संगम से लाये जल से भोलेनाथ का अभिषेक कर जगत की खुशहाली की प्रार्थना की । इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वालों , डा उषा शेखर , डा पराग शेखर , रूबी शेखर , रुपाली शेखर , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , दीपिका वार्ष्णेय , राहुल स्क्रैप , नीरू स्क्रैप , रंजन वार्ष्णेय , अंजना वार्ष्णेय ने भोले बाबा को दूध, दही, घी,शहद,इत्रादि से पंचामृत स्नान कराया । मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा एवं पंडित महेश ब्रह्मचारी ने मंत्रोच्चार के मध्य वैदिक रीति से रुद्राभिषेक एवं भोले बाबा का श्रंगार कराया ।इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले , भुवनेश वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय , लव वार्ष्णेय , डॉ ऊषा शेखर वार्ष्णेय , डा पराग शेखर , डा रूबी शेखर , रुपाली शेखर , रंजन वार्ष्णेय , श्रीमती अंजना वार्ष्णेय , शुभांगी वार्ष्णेय , मोहित वार्ष्णेय , राहुल स्क्रेप , नीरू गुप्ता , किरन वार्ष्णेय , लव गुप्ता , पारस गुप्ता , श्याम जी कपड़े वाले, कृष्ण कुमार सीटू, संतोष वार्ष्णेय डिब्बा , पूर्व पार्षद अलका गुप्ता , योगेश वार्ष्णेय बंटी , बृजेश कंटक , एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय , विष्णु भैया , नितिन स्वरूप गुप्ता वेवसाइट वाले , राजेश सेंचुरी , अमित शेखर सर्राफ , अनुपम सज्जू , सुमित गोटेवाल, यतीश वार्ष्णेय , डॉ सुनील कुमार , कान्हा वार्ष्णेय , जीतू वार्ष्णेय , निखिल वार्ष्णेय , नीटू शर्मा , विष्णु हरि गुप्ता , गिरीश वार्ष्णेय, बंटी जैसवाल आदि उपस्थित थे।