इनरव्हील क्लब औफ अलीगढ़ पहल की एक साधारण सभा होटल और्चिड ब्लू रामघाट रोड पर आयोजित
शहर के पांच प्रतिष्ठित डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों को सम्मानित किया

इनरव्हील क्लब औफ अलीगढ़ पहल की एक साधारण सभा होटल और्चिड ब्लू रामघाट रोड पर आयोजित की गयी, जिसके अंतर्गत हमने शहर के पांच प्रतिष्ठित डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सदस्यों को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ, हमारी क्लब की डिस्ट्रिक्ट ई एस ओ ज्योति मित्तल जी ने भगवान गणेश के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस बार दीपाली अग्रवाल जी कों अध्यक्ष पद 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित किया गया । अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल जी ने सभी का स्वागत किया और पूरे साल होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताया ,पूर्व अध्यक्ष तनूजा गुप्ता ने विगत वर्ष के कार्यकाल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद हमारे क्लब से नियुक्त हुई डीईएसओ ज्योति मित्तल जी का ,पास्ट प्रेसिडेंट रोली वार्ष्णेय को सी जी आर बनने पर व आई पी पी, तनुजा गुप्ता को ज़ेड पी सी बनने पर सम्मानित किया गया। सम्मान की श्रेणी में – डाक्टर हर्ष गर्ग, डाक्टर पुनीता गर्ग (शिवा नर्सिंग होम), डाक्टर सिद्धार्थ नाकरा, रश्मीत अरोरा(सिटी क्लीनिक)एवं डाक्टर् नैंसी ( वरुण आयी केयर) और तीन चार्टर एकाउंटेंट्स प्रियांक वार्ष्णेय, रजत गुप्ता एवं प्रणित वार्ष्णेय को भी सम्मानित किया, नयी कार्यकारिणी ने अपना पदभार ग्रहण किया और मैम्बर्स को डिजिटल थीम पर हाऊजी आदि खिलाकर ऐनटरटेन किया,
कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नीता वार्ष्णेय और मनीषा गुप्ता ने सम्मिलित रूप से किया।
सचिव रीता वाष्णे॔थ जी ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया व वाइस प्रेसिडेंट पूनम शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वारिजा गुप्ता ,आई एस ओ साधना वाष्णे॔थ,एडिटर मीनाक्षी मित्तल, पूर्व अध्यक्ष अनीता वाष्णे॔थ, पूनम गुप्ता,डॉली वार्ष्णेय,एग्जीक्यूटिव मेंबर्स अलका गुप्ता, अनीता वार्ष्णेय, अंजू वार्ष्णेय, बीनू अग्रवाल, मेंबर्स रेनू अग्रवाल, मधु गुप्ता, गीता वार्ष्णेय,नीरा वार्ष्णेय , सुदेश, अंजना शर्मा , ममता व नये मेंबर रितु, सीमा, नीरू, नलिनी,प्रिया, कृति, नीलू, शालू,स्मिता , मीनाक्षी , सरिता, रिचा,योगिता, मुकुल जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।