अलीगढ़

आज दिनांक 25 जुलाई 2025 क़ो समय मध्यान 12:00 बजे विकास भवन सभागार कक्ष में नागरिक सुरक्षा की एक आवश्यक वैठक

नागरिक सुरक्षा के जवानों की ड्यूटी के प्रति बैठक में उपस्थित समस्त जवानों को निर्देशित किया गया

आज दिनांक 25 जुलाई 2025 क़ो समय मध्यान 12:00 बजे विकास भवन सभागार कक्ष में नागरिक सुरक्षा की एक आवश्यक वैठक उप नियंत्रक महोदय के आदेशानुसार एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक महोदया के निर्देशन में तथा श्री सी.पी सिंह महोदय की उपस्थिति में आहुति की गई इस आवश्यक बैठक में सिविल डिफेन्स / नागरिक सुरक्षा के 60 जवान उपस्थित रहे
इस बैठक का मेंन उद्देश्य सावन माह में प्रत्येक सोमवार को निर्धारित किए गए प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंटों पर चल रही नागरिक सुरक्षा के जवानों की ड्यूटी के प्रति बैठक में उपस्थित समस्त जवानों को निर्देशित किया गयाबैठक में उपस्थित समस्त जवानों को श्री सी.पी सिंह महोदय के द्वारा बताया गया कि सावन माह के पिछले दोनों सोमवार में नागरिक सुरक्षा के समस्त जवानों की ड्यूटी बहुत ही सराहनीय रही है इसी क्रम में सावन माह के आने वाले दोनों सोमवार को भी सिविल डिफेंस /नागरिक सुरक्षा के समस्त जवान अपने अपने ड्यूटी प्वाइंटों पर समय से पहुंचकर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर पूर्ण मेहनत और लगन से अपनी अपनी ड्यूटी को निभाते हुए शासन व प्रशासन का सहयोग करेंगे,

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!