अलीगढ़

अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना

अलीगढ़ के तत्वाधान में आज रघुवीरपुरी स्थित होटल शेफ चॉइस में प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह

अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ के तत्वाधान में आज रघुवीरपुरी स्थित होटल शेफ चॉइस में प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह के दिशा निर्देशन में हरियाली तीज के पावन अवसर पर तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर की। मां के सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अतिथि रहीं महिला शक्ति संरक्षक श्रीमती सोनू सिंह एवं अत्यंत लोकप्रिय नोएडा से हिंदूवादी एडवोकेट प्रिया चौहान एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक पूजा सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में सभी बहनों ने नृत्य एवं भजनों में पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई।

 


जिला तीज क्वीन प्रथम रहीं नेहा तोमर, द्वितीय रहीं कुसुम सेंगर , तृतीय रहीं ब्रजेश्वरी सिंह । म्यूजिकल चेयर गेम में रजनी वार्ष्णेय प्रथम रहीं।
स्नेहलता चौहान और मधुरानी जादौन ने बरसात में जब आयेगा सावन का महीना पर शानदार नृत्य किया। सृष्टि सेंगर ने आरंभ है प्रचंड पर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अनीता ठाकुर, नीतू पुंढीर का नृत्य सर्वश्रेष्ठ रहा । मंच संचालन गौरी तोमर ने बहुत ही सुंदर रूप से किया। कार्यक्रम सहसंयोजक भर्ती गौतम ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया। ।अनीता सिंह,प्रतिभा गुप्ता , नीतू अरोरा,मोना ठाकुर, कविता चौहान,गरिमा राघव, कल्पना सिंह, राधा रानी, ज्योति शर्मा,नीरू शर्मा,अनुपम शर्मा , राधा चौहान, अंजना चौहान,रेखा सिंह उपस्थित रहीं।अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना अलीगढ़ के तत्वाधान में आज रघुवीरपुरी स्थित होटल शेफ चॉइस में प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह के दिशा निर्देशन में हरियाली तीज के पावन अवसर पर तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर की। मां के सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अतिथि रहीं महिला शक्ति संरक्षक श्रीमती सोनू सिंह एवं अत्यंत लोकप्रिय नोएडा से हिंदूवादी एडवोकेट प्रिया चौहान एडवोकेट कार्यक्रम संयोजक पूजा सेंगर ने बताया कि कार्यक्रम में सभी बहनों ने नृत्य एवं भजनों में पूरे उत्साह से सहभागिता निभाई। तीज क्वीन प्रथम रहीं नेहा तोमर, द्वितीय रहीं कुसुम सेंगर , तृतीय रहीं ब्रजेश्वरी सिंह । म्यूजिकल चेयर गेम में रजनी वार्ष्णेय प्रथम रहीं।स्नेहलता चौहान और मधुरानी जादौन ने बरसात में जब आयेगा सावन का महीना पर शानदार नृत्य किया। सृष्टि सेंगर ने आरंभ है प्रचंड पर बहुत ही शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अनीता ठाकुर, नीतू पुंढीर का नृत्य सर्वश्रेष्ठ रहा । मंच संचालन गौरी तोमर ने बहुत ही सुंदर रूप से किया। कार्यक्रम सहसंयोजक भर्ती गौतम ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया। ।अनीता सिंह,प्रतिभा गुप्ता , नीतू अरोरा,मोना ठाकुर, कविता चौहान,गरिमा राघव, कल्पना सिंह, राधा रानी, ज्योति शर्मा,नीरू शर्मा,अनुपम शर्मा , राधा चौहान, अंजना चौहान,रेखा सिंह उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!