अलीगढ़

अलीगढ़ में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन

अलीगढ़ नगर में स्काई टावर परिसर में 900 किलोमीटर क्षमता का एक जलाशय का लोकार्पण का किया जा रहा है

अलीगढ़ में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधनबहन और भाइयों अलीगढ़ में पेयजल की पुनर्गठन स्कीम का लोकार्पण हो रहा है यहां पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला का भी लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हो रहा है अतरौली से अतरौली रेलवे स्टेशन मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के कार्य का भी लोकार्पण हो रहा है साथ ही अतरौली में एक डिग्री कॉलेज के लोकार्पण के साथ ही अलीगढ़ नगर में स्काई टावर परिसर में 900 किलोमीटर क्षमता का एक जलाशय का लोकार्पण का किया जा रहा है और इसके साथ ही यहां पर अलीगढ़ से जुड़ी हुई ढेर सारी योजनाओं का शिलान्यास का कार्यक्रम जो आने वाले समय में अलीगढ़ को एक नई पहचान देने वाले हैं इन सभी परियोजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम भी आज यहां पर संपन्न हो रहा है इन सभी योजनाओं के लिए अलीगढ़ वीडियो को आप सभी नागरिकों को हृदय से बधाई देते हुए मैं आपका अभिनंदन करता हूं स्वागत करता हूं बहन और भाइयों आज प्रातः काल ही मुझे यहां पर आने का अवसर प्राप्त हुआ है अलीगढ़ मंडल की इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए परियोजनाओं को लेकर के जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर उनसे चर्चा करने शासन से जुड़े हुए वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उनकी प्राथमिकताओं को तय करते हुए जहां जनप्रतिनिधियों के साथ व्यापक विचार विमर्श हुआ वही विकास किन परियोजनाओं के लोकार्पण का भी समारोह आज हम सबके सामने एक नए भारत के एक उदय मां अलीगढ़ के रूप में हम सबको देखने को मिलना है बहन और भाइयों जब अलीगढ़ के बात करते हैं देश की पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान के साथ ही इस जनपद को बाबूजी सर्व कल्याण सिंह जी ने राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व प्रदान किया था इस पूरे क्षेत्र की पहचान बनती है तो देश के अंदर भी प्रदेश के अंदर भी हर नागरिक के मन में तस्वीर सामने आती है बाबूजी कल्याण सिंह जी की उनके सामने और दृश्य भरता है और उन्होंने उसे समय मुख्यमंत्री के रूप में एक जनप्रतिनिधि के रूप में यहां के विकास के व्यापक रूपरेखा खींच करके अलीगढ़ के समग्र विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए कार्य किया था वन जिला वन प्रोडक्ट में यहां का ताला उद्योग और हार्डवेयर से जुड़े हुए उन सभी समूह को हम लोगों ने बाद में ऑडियो पी का हिस्सा बनाया याद करिए मुख्यमंत्री के रूप में सदैव बाबूजी ने अलीगढ़ के ताला उद्योग के लिए ताला नगरी के रूप में एक अलग से व्यवस्था देकर के उसको एक पहचान दिलाने का काम उसको पहले प्रारंभ किया था और आप मुझे प्रसन्नता है कि उनके सपनों को साकार करते हुए न केवल अलीगढ़ में बल्कि पूरे प्रदेश के अंदर वहां के परंपरागत उद्यम को वन जिला वन प्रोडक्ट के माध्यम से एक नई ऊंचाई तक ले जाने नौजवानों के लिए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने विकास के माध्यम से और समृद्धि के लिए एक्सपोर्ट की सुविधा के हिसाब से जोड़ने में आज हमें सफलता प्राप्त हो रही है इसके पीछे आदरणीय

शिक्षा का बेहतर अवसर है याद करिए कभी विश्वविद्यालय के लिए अलीगढ़ के लोग कहते थे कि एमु है उसकी क्षमता सीमित है एक राज्य विश्वविद्यालय भी होना चाहिए और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है मुझे बताते हुए प्रसन्नता है महान स्वतंत्रता संग्राम सी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय यहां का बंद करके तैयार हो गया है बहुत सीख उसके लोकार्पण के कार्यक्रम में हम लोग आने जा रहे हैं राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा के एक नए केंद्र के रूप में यहां पर आजादी की लड़ाई का हम सबको एहसास करते हुए उनके त्याग और बलिदान की स्मृतियों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक माध्यम तो बनाई है साथ-साथ हमारे युवाओं के जीवन को उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने के लिए एक नए उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में आज अलीगढ़ में हम लोगों ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय प्रारंभ कर दिया है और राजा महेंद्र सिंह विश्वविद्यालय आने वाले समय में अलीगढ़ की पहचान के साथ अलीगढ़ को एक नई उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने वाला है बहन और भाइयों भारत के सौर्य और पराक्रम का परिचय अभी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत वासियों ने और दुनिया ने देखा है कैसे दुश्मन देश के द्वारा एक शर्त की जाती है निर्दोष श्रद्धालुओं पर करना हमला किया जाता है आपने देखा होगा भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कहा भारत की सेवा ने दुश्मन की बाद में घुसकर के पाकिस्तान को ना को चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया करने के लिए मजबूर कर दिया और ऑपरेशन सिंदूर ने लेकिन इंडिया के संकल्पना को भी सरकार किया है जो आज दुनिया देख रही है आपने देखा होगा 2018 में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने घोष ना कि देश के अंदर दो कॉरिडोर बनेंगे एक उत्तर प्रदेश में एक तमिलनाडु में और उत्तर प्रदेश में जो छाया नोट इसके ते हुए थे उसमें से अलीगढ़ भी उसका एक मोड़ है अलीगढ़ यहां पर भी डिफेंस कॉरिडोर के तीसरे 2018 से 19 से प्रारंभ किया था आज उसने भी प्रोडक्शन प्रारंभ कर दिया है अब तो ब्रह्मोस मिसाइल भी उत्तर प्रदेश में बनने लग गई है याद रखना ब्रह्मोस मिसाइल जैसी कोई मिसाइल आज के दिन पर दुनिया के पास नहीं है और यही कारण है ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का ही है पाकिस्तान को पसीने पसीने कर दिया पाकिस्तान ने भारत के हर दुश्मन के पसीने पसीने करने का कार्य ब्रह्मोस मिसाइल उसके कारण उसका एक कारण जो हर पर यह भी इसी अलीगढ़ में और प्रदेश के अंदर अलग-अलग क्षेत्र में जो निवेश हुए हैं उसका परिणाम है अपने विकास की एक शानदार यात्रा के साथ अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी अच्छी सड़क की सड़कों के लिए भी जाना जा रहा है डिफेंस कॉरिडोर के लिए भी जाना जा रहा है विश्वविद्यालय के लिए भी जाना जा रहा है और बेहतरीन व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए आज अलीगढ़ की अपनी एक नई पहचान बन रही है याद रखना की सरकार इन सभी सुविधाओं को बिना भेदभाव के आज तक पहुंचाने का कार्यआपने अपना टाइप का निर्माण किया आपने भी भारतीय जनता पार्टी के अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को चुनाव जीत करके भेज अलीगढ़ में सांसद चुनाव हाथरस के सांसद का चुनाव विधायकों का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करके आपने उसके प्रति जो डबल इंजन की सरकार ने आपके लिए विकास की के उपहार दिए अलग-अलग समय में उसके प्रति अपने भी अपने उसका प्रतिकार करते हुए आपने उसका उपहार की प्रतीक्षा ज्ञापित करते हुए आपने वापस रिटर्न भी किया है और इसीलिए अपने जनप्रतिनिधि चुनाव चुनाव जीत करके भेजें तो हम लोग भी आपके पास फिर से आए हैं कि आपकी जो अन्य अपेक्षाएं हैं उन अपेक्षाओं पर भी हमें खराब कर करके उसको और बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाना है बहन और भाइयों में भी आकर देख रहा था यहां के सामर्थ्य को अलीगढ़ के सामर्थ्य को दिखाता है ताला का ही नहीं केवल हार्डवेयर का ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिकल आइटम के लिए भी अब अलीगढ़ अपनी एक पहचान बनाए अलीगढ़ ने मूर्ति के निर्माण को लेकर पूरे देश के अंदर आज के दिन पर ब्लॉक की बनने वाली मूर्तियां उसका एक नया केंद्र बिंदु अलीगढ़ बना है अलीगढ़ में हम देख रहे हैं सेवा के अंदर अब हार्डवेयर से जुड़े हुए अधिकतर कार्यों के लिए अलीगढ़ में निर्भरता कॉरिडोर में बनने वाले कोई भी इक्विपमेंट हो उन सबके लिए अलीगढ़ के हार्डवेयर की आवश्यकता लोगों को पड़ती है अलीगढ़ के हमारे कार्यक्रमों ने बेहतरीन कार्य किया और याद करना अभी 2 अगस्त को आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों का जो आव्हान किया है जिसमें प्रधानमंत्री जिन्हें का स्वर का लोकल स्वर का लोकल याद में प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना का आधार है जिसको वन जिला वन प्रोडक्ट के माध्यम से एक जनपद एक उत्पाद के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2018 में प्रारंभ किया था यह 2018 में प्रारंभ योजना आज देश के अंदर एक मॉडल बनी है बहन और भाइयों हमारा ही पैसा अगर हमारे ही कार्यक्रम के पास जाएगा के विकास का आधार बनेगा समृद्धि का आधार बनेगा प्रति व्यक्ति आय को पढ़ने में निर्णायक भूमिका का निर्माण करेगा लेकिन अगर हमारा ही पैसा विदेशी हाथों में जाएगा तो विदेशी हाथों में जाने वाला वह मुनाफा याद करना आतंकवाद के रूप में धर्मांतरण के रूप में अव्यवस्था के रूप में विस्फोट के रूप में भारत को अस्थिर करने के लिए भारत के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जाएगा और इसलिए आज की आवश्यकता है स्वदेशी स्वदेशी कभी देश के अंदर भारत की स्वाधीनता का आधार बना था स्वदेशी कभी लोगों ने बापू के सपने को साकार करने के लिए उनकी आव्हान पर देश के अंदर अलग-अलग आंदोलन प्रारंभ किए थे और आज हमारी आवश्यकता है हम भी अभी 9 अगस्त को रक्षाबंधन 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी और इसके उपरांत पर और त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला आएगी 2 अक्टूबर को विजयदशमी है इसके उपरांत फिर दीपावली आएगी इसके प्रांत अन्य परिवार त्यौहार आएंगे याद करना 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में जब कोई पर्व और त्यौहार आता था तो पर और त्यौहार आने के पहले हम लोग एक बात देखते थे कि त्यौहार आने के पहले इस प्रदेश में चीन के समान छा जाते थे लेकिन 2018 के बाद जब एक जनपद एक उत्पाद की योजना को हम लोगों ने लागू कियाजनता की मांग के अनुसार उसे प्रकार के आइटम बनाने प्रारंभ के चाय वह अलीगढ़ की बरस से बनी हुई पीतल से बनी भी मूर्तियां हो चाहे वह फिरोजाबाद के क्लास की मूर्तियां हो चाहे वह खुर्जा के अंदर बने हुए क्रोकरी के आइटम हो जाएगा चाहे वहां कन्नौज का इत्र हो चाहे वह बरस की आइटम मुरादाबाद की हो मेरठ की स्पोर्ट्स आइटम हो सहारनपुर की उत्कर्ष लखनऊ की चरित्र चंदौसी का काम हो या फिर भदोही की कारपेट वाराणसी की सिल्क की साड़ी आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी गोरखपुर का टेराकोटा आगरा और कानपुर के लाइव लेदर के आइटम याद उत्तर प्रदेश के एक नई पहचान बनाकर के हर एक जनपद में अपनी एक नई पहचान बनाई है डिमांड के अनुसार कार्यकर्ता है जब डिमांड बढ़ती है मैं रोजगार का सृजन होता है हमारे ही युवाओं को फिर वहां पर रोजगार भी उपलब्ध होता है रोजगार के साथ-साथ नए हाथों को कम मिलता है पैसा कमाता है तो समृद्धि आती है समृद्धि आती है तो समृद्धि परिवार तक सीमित नहीं होती है उसे परिवार से निकलकर के बाजार तक जाती है समाज के बीच जाती है प्रदेश के लिए देश के लिए उपलब्धि होती है और हमारा पैसा देश के विकास में खर्च हो जाता है लेकिन अगर यही मुनाफा विदेशी हाथों में चला जाएगा तो बहन और भाइयों जब हम कोई विदेशी आइटम खरीदने हैं तो विदेशी आइटम का मुनाफा भी विदेशी हाथों में जाता है आतंकवाद को नक्सलवाद को धर्मांतरण को लव जिहाद को यह पैसा फिर उपलब्ध करवा करके हमारा यह पैसा हमारे खिलाफ कैसे इस्तेमाल होता है उसका नजारा हम लोगों ने आजादी के पहले भी देखा है आजादी के बाद भी लगातार देखने और इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने जो स्वदेशी का आह्वान किया है हमारा प्रयास होना चाहिए दैनिक जीवन हो हम स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं स्वच्छता को अपना हिस्सा बनाएं हमारा गांव है जागरूक होने का अगर हमें किसी प्रकार की विषाणु जनित बीमारियों से बचाना है तो हमें स्वच्छता को सहारा लेना पड़ेगा का निर्माण कर रही है नगर निकाय अपने उत्तरदायित्वों का निर्माण करें लेकिन साथ-साथ जन सहभागिता इसमें महत्वपूर्ण होती है कई सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकेंगे नालियों में पूरा नहीं डालेंगे सिंगल उसे प्लास्टिक जो गंदगी का प्रमुख कारण में से और नालियों को चौक करता है वाटर लोगों की समस्या खड़ी करता है इन सभी का समाधान भी निकलेंगे और साथ-साथ हम आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे तो आपके द्वारा क्या जाने वाला एक सार्थक प्रयास अनेक लोगों के जीवन को बचाने में निर्णायक भूमिका का निर्वहन कर सकता है और यह हमारा नैतिक टाइप को भी बनता है हमारा यह राष्ट्रीय कर्तव्य भी बनता है अभी हाल ही में आपने देखा होगा हाल ही में हम लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस में 6244 पुलिस कार्मिकों की भर्ती की अलीगढ़ से भी तो भर्ती हुए होंगे 1344 भारती अकेले अलीगढ़ में हुए हैं और मैं चाहूंगा कि एक बार 1344 परिवारों को बुलाकर के यह जवान तो ट्रेनिंग ले रहे हैंउजाला आया है एक नया प्रकाश सरकारी नौकरी प्राप्त होने के बाद उन परिवारों में आया है यहां का संगठन और यहां की जनप्रतिनिधि 1350 को विधानसभा 22 बुलाकर के सम्मानित करेगा तो लोगों के मन में एक नया उत्साह का संचार होगा क्योंकि आने वाले समय में 30000 नई पुलिस की भर्ती और निकलने वाली है सरकारी नौकरी किसी एक परिवार की पापोती नहीं रही याद करिए 2017 के पहले यही होता था कोई नौकरी निकलती थी एक परिवार के सभी भी भतीजा भी और परिवार के सभी कार्यकाल का एक-एक सदस्य वसूली करने के लिए निकल पड़ता था इसमें सभी लोग निकल पड़ते थे शोषण होता था युवा का नुकसान होता था प्रदेश का आयोग के लोग जबरदस्ती घुसेड दे जाते थे प्रणाम क्या होता था दंगे होते थे प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी प्रदेश में अराजकता थी कोई निवेश नहीं होता था विकास नहीं होता था अभी मैं यहां पर जब यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठा था हर विधानसभा क्षेत्र में कोई ना कोई एक लॉजिस्टिक पार्क औद्योगिक पार्क कुछ न कुछ नए निवेश के प्रस्ताव आ रहे हैं यह चीज दिखती है कानून व्यवस्था बेहतर होती है तो चल भविष्य की सुंदरी सपनों को पंख लगाते हुए दिखाई देते हैं और वह कानून व्यवस्था को सुधार करने का परिणाम आज हम सबके सामने है हमारा प्रयास होना चाहिए कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं मिलनी चाहिए बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंड लगाने वालों से पूरी शक्ति से निपटने की आवश्यकता है क्योंकि यह लोग विकास की बैरियर है यह लोग लगातार जब भी किसी अपराधी किसी माफिया को समाज बन पाएगा उसकी कीमत समाज कोसी रूप में देनी पड़ेगी जैसे 2017 के पहले पहचान के संकट के तौर से उत्तर प्रदेश के युवा को उत्तर प्रदेश के नाग रिकों को यह नहाने पाए इस विषय हम सब का दायित्व बनता है हम सभी विकास के बारे में सोच कर तक पल को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे बहन और भाइयों मैं आज आपको इस बात के लिए स्वस्थ करने के लिए आया हूं विकास में स्वच्छता में सुरक्षा के मान्यताओं को आगे बढ़ाने में आपके द्वारा किया जाने वाला कोई भी प्रयास अगर आप 10 कदम चलेंगे डबल इंजन की सरकार आपके साथ 100 कदम आगे चलकर के आपके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे उसके लिए पैसे की कमी भी नहीं केवल उसे पैसे को व्यवस्थित नियोजित करके उज्जवल भविष्य के एक रूपरेखा को हम तैयार कर ले आने वाले समय में बड़े कार्यक्रम को हमें आगे लेकर के चलना याद करना देश की आजादी का पर्व देश का स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त नजदीक है ऑपरेशन सिंदूर में सेवा के स्वर और पराक्रम के प्रति सम्मान का भाव व्यक्त करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी के वहां पर हर-हर तिरंगा हर घर में हर प्रतिष्ठान में हर व्यावसायिक प्रतिष्ठान में हर शिक्षण संस्थान में 13 14 15 अगस्त को भारत के आंमन स्थान के प्रतीक तिरंगा को लहराने का कार्य हम सबको करना चाहिए संगठन के कल्पना अधिकारियों के साथ संपर्क करिए और घर में लड़ाई है जहां-जहां पर स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के स्मारक है उसकी सफाई करिए 14 15 16देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान देने वाले और नंबर बल्तानियों के प्रतिकृति किताबित करिए यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा है और उसे प्रेरणा को माध्यम बनाकर के हम सब उन्हें सम्मान दें और तिरंगा हम सब की अनुमान का प्रतीक बने इसके लिए हम सबको अभी से लगा करके उसकी तैयारी करनी चाहिए उससे पहले अलीगढ़ हर नगर निकाय और हर ग्राम पंचायत में स्वच्छता का एक प्रिया अभियान चल यह स्वच्छता का अभियान आजादी के पर्व को रक्षाबंधन को बड़े उत्सव रमन के साथ आगे बढ़ाने में मदद करेगा स्वतंत्रता दिवस पर और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन को उत्साह और मां के साथ जोड़ेगा और साथ-साथ हम अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों के निर्माण करने में भी सफल होंगे आज के अवसर पर जब यहां अलीगढ़ को यह 957 करोड रुपए के सौगात प्राप्त हो रही है बहन और भाइयों मैं एक बार फिर से रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इन सभी पर्वों के पूर्व इस उपहार के लिए अलीगढ़ वीडियो को अलीगढ़ के समीप नागरिकों को हृदय से बधाई देता हूं जनप्रतिनिधियों को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देता हूं और विश्वास करता हूं यह विकास का उनकी यात्रा अनवरत रूप से आगे पढ़नी चाहिए आप सबके प्रति मेरी मंगल में शुभकामनाएं हैं धन्यवाद जय हिंद

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!