अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ ( रजि0 ) के वी पी एल सीजन 2 का फाइनल मैच  वी पी एल माधव इंडियंस टीम ने 8 विकेट से जीता

वी पी एल माधव इंडियंस के कप्तान मनीष अजगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया

वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़ ( रजि0 ) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वी पी एल सीजन – 2 के अन्तर्गत स्थानीय ईडन पार्क,  मडराक, अलीगढ़ के क्रिकेट ग्राउंड पर दूधिया रोशनी में हुए  फाइनल मैच में वी पी एल गंगा शिवालिक और वी पी एल माधव इंडियंस के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ । वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजि0) के सलाहकार भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार वी पी एल माधव इंडियंस के कप्तान मनीष अजगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । जो सही साबित हुआ । इस फ़ाइनल मैच की खास बात यह रही कि टॉस सोने के सिक्के से उछाला गया जो अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ । सोने के सिक्के के प्रायोजक रहे धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वैलर्स । मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरी वी पी एल गंगा शिवालिक टीम के खिलाड़ीयों  ने बहुत धीमी शुरुआत की ।  15 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 82 रन बनाये । लो स्कोरिंग वाले इस फाइनल  फाइनल मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माधव इंडियंस टीम ने 11.5  ओवर में  ही 2  विकेट खोकर 85  रन बना लिए और यह  फाइनल मैच माधव इंडियंस टीम 8 विकेट से जीत गई ।प्लेयर ऑफ द मैच मनीष अजगर को 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी के एम डी नितिन घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक प्रदान किया गया । मनीष अजगर ने 16 गेंदों में  4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए और 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट भी लिया ।  इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द मैच गंगा शिवालिक टीम के तनीषक वार्ष्णेय युवा जोश को दिया गया।मैच का शुभारंभ संगठन के चेयरमैन नितिन घुटी, संस्थापक अध्यक्ष विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अनिल अन्नू, कमल कांत वार्ष्णेय , मनोज गुप्ता, नकुल गुप्ता , सुमित गोटेवाल , अमित कोल, प्रमोद जलाली, गौरव कोल्ड, विशाल वार्ष्णेय बंटी , प्रदीप यमुना एक्सपोर्ट  ने अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया ।
इस मैच में खास बात यह रही कि प्रत्येक चौके और छक्के पर चीयर लीडर्स भारतीय परिधानों में खिलाड़ियों में जोश भर रही थीं । मैच के आखिरी मे आतिशबाज़ियों ने आसमान को भर दिया रोमांच से भरपूर इस फ़ाइनल मैच को देखने के भारी संख्या में दर्शक पहुंचे । दर्शकों ने वहां स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया और विजेता टीम को खूब बधाइयाँ दी ।इस क्रिकेट प्रीमियर लीग वी पी एल सीजन – 2 के  फाइनल  मैच में वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजि0 के  सलाहकार आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वेलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी, ज्वाइंट सेक्रेट्री रोहित पीतल, कोषाध्यक्ष आकाश भैया जी, संयोजक लव वार्ष्णेय, गौरांग वार्ष्णेय स्टील ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । मैच का सीधा प्रसारण क्रिक हीरो ऐप के जरिए जितेंद्र टी डी के सहयोग से किया गया  ।इस अवसर पर नितिन घुट्टी, विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी,  रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय  स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी,  हिंमाशु एन के,  राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे ।
प्रेषक

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!