भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयेाजन समपन्न
बच्चो बृद्व महिलओं का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण बॉंटे चश्में
Aligarh | भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयेाजन नन्दन छत्र बाल मन्दिर बैक कॉलोनी प्रीमीयर नगर में हुआ समपन्न शिविर में बुजूर्गो महिलाओ व बच्चो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों ने अपनी ऑखो की जॉच करायी जरूरत बाले लोगेा को निशुल्क चश्में भी वितरण किये गये कार्यक्रम का श्ुाभारम्भ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवल व माल्यापण कर किया गया ।
शिविर में लोगो ने अपनी ऑखों के नम्वर भी चैक कराये साथ संस्था के पदाधिकारीयेा ने बताया कि अगर कोई भी मोतियाविन्द का शिकार है तो उसके ओपरेशन के लिये 25 प्रतिशत छूट मिलेगी साथ ही कोई भी व्यक्ति खर्चा करने में असमर्थ है तो उसके इलाज का पूरा खर्च संस्था अपनी ओर से करेगी ।
वही संस्था के अघ्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने बताया कि सभी लोगो का नेत्र परीक्षण अलीगढ के जाने माने डाक्टर सिद्वार्थ नखरख एंव उनकी पत्नी द्वारा सभी नेत्र परीक्षण बारीकी के साथ किया जा रहा है