अलीगढ़

मा0 गृह मंत्री भारत सरकार एवं मा0 मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री समेत केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण 21 अगस्त को पधारेंगे अलीगढ़

 मा0 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन नुमाइश मैदान में किया जा रहा है।

 मा0 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्व0 श्री कल्याण सिंह जी की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन नुमाइश मैदान में किया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 ग्रहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जीमा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जीमा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी एवं श्री केशव प्रसाद मौर्य जी समेत अन्य केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मा0 मंत्री महिला एवं बाल विकास भारत सरकार श्रीमती स्मृति जुबिन इरानीप्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जीमा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन श्री अनिल राजभर जीमा0 मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य जीमा0 मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकासअल्पसंख्यक कल्याणमुस्लिम वक्फ एवं हजराजनैतिक पेंशन तथा राजनैतिक सुरक्षा विभाग श्री धर्मपाल सिंह जीमा0 मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री जयवीर सिंह जीमा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री जितिन प्रसाद जीमा0 मंत्री उच्च शिक्षाविज्ञान एवं प्रौद्योगिकीइलैक्ट्रौनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग श्री योगेन्द्र उपाध्याय जीमा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यानकृषि विपणनकृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात श्री दिनेश प्रताप सिंह जीमा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वनपर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डा0 अरूण कुमार सक्सेना जी,  मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग श्री जे0पी0एस0 राठौर जीमा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षाकौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग श्री कपिलदेव अग्रवाल जीमा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप जीमा0 राज्यमंत्री कृषिकृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग श्री बलदेव सिंह औलख जीमा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी)मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्यचिकित्सा शिक्षाचिकित्सास्वास्थ्यपरिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जीमा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी जीमा0 राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकासग्रामीण अभियंत्रण विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी समेत अन्य केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रीगण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!