अलीगढ़

वाँ विशाल गणेश 54चतुर्थी महोत्सव का होगा आयोजन18 सितंबर से 28 सितंबर तक होंगे

अचलताल स्थित गणेश मंदिर में गणेश जी के अद्भुत दर्शनअचलताल प्राचीन सिद्धि पीठ गणेश मंदिर में होंगे

54 वाँ विशाल गणेश चतुर्थी महोत्सव का होगा आयोजन18 सितंबर से 28 सितंबर तक होंगे अचलताल स्थित गणेश मंदिर में गणेश जी

 के अद्भुत दर्शनअचलताल प्राचीन सिद्धि पीठ गणेश मंदिर में होंगे 11 दिवसीय गणेश चतुर्थी के कार्यक्रममहानगर के प्राचीनतम गणेश मंदिर अचलताल पर 18 सितंबर से 28 सितंबर 2023 तक गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम होना तय है। जिसके विषय मे आज गणेश मंदिर के महन्त विनय नाथ ने एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जिसमें मंदिर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। और बताया कि
सोमवार, 18 सितम्बर प्रातः 11 बजे प्रातः शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जायेगा।मंगलवार, 19 सितम्बर प्रातः 04 बजे गणेश जी का दुग्धाभिषेक किया जायेगा। इसके बाद प्रातः 05 बजे चोला श्रंगार के बाद प्रातः 06 बजे मंगला आरती व प्रातः 07 बजे नगर भृमण के बाद प्रतिमा स्थापना किया जायेगा। सांय 04 बजे स्वर्ण श्रंगार व भव्य फूल बंगला व शाम को 7:30 बजे महाआरती का आयोजन किया जायेगा।बुधवार, 20 सितम्बर को सुबह 7 बजे श्री गणेश जी का स्नान व श्रंगार करने के बाद प्रातः 09 बजे ऋषि पंचमी कथा व अर्थव शीर्ष पाठ करने के पश्चात प्रातः 10 बजे
रिद्धी सिद्धी गणपति कष्ट निवारण यज्ञ
देर सांय 07 बजे गणेश भगवान की एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन गणेश मंदिर अचलताल से किया जायेगा।गुरुवार 21 सितंबर को संत बसंत विदाई कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जायेगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा किया जाना तय है।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!