अलीगढ़

पशु पालकों के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ देने के लिए करते है उत्साहित पशु चिकित्सा अधिकारी छर्रा।

अलीगढ़/छर्रा/पशु पालकों के लिए सरकार की महत्व पूर्ण योजना का कर रहे पालन किसानों पशु पालकों को लाभ लेने के लिए करते है उत्साहित पशु चिकित्सा अधिकारी छर्रा। भारत एक कृषि प्रधान देश है साथ ही उत्तर प्रदेश कृषि पर आधारित प्रदेश है प्रदेश मैं अधिकतर जनसंख्या गांवो मैं निवास करती है उत्तर प्रदेश सरकार ने गांवो के लोगो को रोजगार के उद्देश्य से किसानों पशु पालकों को कई योजनाओ की शुरुआत की है जिसमे किसानों को कृषि के अतिरिक्त पशु पालकों को भी कई योजनाओ की शुरुआत की है जिसमे दुधारू पशुओं को भी दूध के कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी योजना है जैस की उत्तर प्रदेश सरकार ने दूध की गायों पर अनुदान भी दिया जा रहा है दो गायों पर 80हजार रुपए दिए जा रहे है अन्य प्रदेश से गाय खरीदने पर किराया भाड़ा बीमा पॉलिसी गाय के रहने के लिए टीन सैट के लिए 140हजार रुपए दिए जा रहे है पशु पालकों के लिए ताकि प्रदेश मैं दूध का कारोबार बढ़े रोजगार मिले इसके अतिरिक्त k c c योजना मै किसान को दो भैंस खरीदने के लिए 160000हजार रुपए कम ब्याज पर दिए जा रहे है जिसमे पशु पालक को केवल आधार कार्ड ही देना होता है अन्य कोई कागजात नही एक गारंटी लेने वाला होगा जिसे मासिक त्रि मासिक अर्धवार्षिक अपनी सुभिदानुसार किसान किस्त बनवा कर जमा करके रोजगार पा सकते है क्रॉप फसल के लिए लॉन दिया जा रहा है जो प्रति पूर्ति हेतु दिया जा रहा है 60+60रुपए किसान को बैक द्वारा दिया जा रहा है आवेदक के पास आधार कार्ड गार्नटर्ड होना चाहिए बैक की पास बुक की कापी आवेदन पर पशु चिकित्सा अधिकारी की संस्तुति आवश्यक है पशु का बीमा भी कराने पर 25%अंश सरकार द्वारा दिया जाएगा पशु पालक को बकरी भेड़ का कारोबार के लिए विशेष योजना है जिसमे जिसमे पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है क्षेत्र के लोगो को इटावा केंद्र पर प्रशि क्षण दिया जा रहा हैछर्रा क्षेत्र से पांच लोग जा चुके है प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार N,L,M, के अंतर्गत पशु पालक को 100+5यूनिट पर बीस लाख रुपए का लॉन दिया जा रहा है जिस पर 25%=अनुदान दिया जा रहा है जिसमे पांच साल का बीमा भी होगा अन्य योजना भी है किसानों को समर के लिए बोरिंग आदि की व्यवस्था भी सरकार ने निःशुल्क कर रखी है यह जानकार पशु चिकित्साधिकारी छर्रा द्वारा किसान पशु पालकों को दी जा रही है गया मैं सीमन के लिए मात्र 100रुपए मैं सीमन डाला जा रहा है जिसके वास्तविक कीमत 1300रुपए है जिसमे गाय के सीमन पर बछिया ही पैदा होगी बछड़ा नही

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!