स्मार्ट सिटी अलीगढ मे रामघाट रोड से नाले के साथ मुडी सडक जो विजडम पब्लिक स्कूल, सांगवान सिटी,
अलीगढ के विकास विरोधी सांसद विधायक मेयर कोई देखने वाला नही, किसी को नही दिख रहा कि खूनी सडक से हजारो लोगो का आवागमन
स्मार्ट सिटी अलीगढ मे रामघाट रोड से नाले के साथ मुडी सडक जो विजडम पब्लिक स्कूल, सांगवान सिटी, ओजोन सिटी होते हुए यूपीसीए के क्रिकेट ग्राउंड तक जाती है, ये सडक विजडम स्कूल के पास से ही बेशुमार गड्ढो के कारण “जान लेवा सडक” बन चुकी है। सडक गड्ढे मे है या गड्ढा सडक मे कुछ समझ नही आएगा ।
इस खूनी सडक को देखने हम लोगो की मांग पर गए। अलीगढ के विकास विरोधी सांसद विधायक मेयर कोई देखने वाला नही, किसी को नही दिख रहा कि खूनी सडक से हजारो लोगो का आवागमन रोज है और अनेको लोग घटना के शिकार हो रहे। जबकि इन इलाके की आबादी ने भाजपा केन झांसे मे आकर करीब 90% वोट भाजपा को दिया।
मुख्यमंत्री जी का गड्ढा मुक्ति अभियान की दूसरी मियाद 31 अक्टूबर को खत्म हो गई। लेकिन न तो सडको के गड्डो को भरा गया जबकि इस सडक का भ्रष्टाचार मुक्त मटेरियल के साथ समतल बनाया जाना तत्काल आवश्यक है। इस मार्ग को तीन माह के भीतर पूरी सडक नई बनाई जाए और सात दिन मे गड्ढामुक्त कर समतल किया जाए। वरना हम उसी सडक पर प्रदर्शन कर चौपाल लगाएंगे। हम जनता को उसके अधिकार दिलाकर ही चुप बैठेंगे। मेरी उस इलाके की जनता से निवेदन है कि आप साथ आए हम लोकतान्त्रिक ताकत जनता की दिखाएंगे।