अलीगढ़

अलीगढ़ छर्रा  स्वास्थ्य विभाग ने ली सुध नहीं श्री तुर सी शर्मा इंटर कालेज के छत्रो के लगे डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया का टीकारण तहसील

अतरौली के विकास खंड गंगीरी के श्री तरसी राम शर्मा इंटर कालेज मैं पांच साल से 16साल तक के छात्रों को उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा द्वारा A,N,M टीम भेजकर गांव मैं फैल रहे डेंगू चिकनगुनिया बुखार से लोग परेशान है गांव मैं अधिकतर लोग बीमार है जो प्राइवेट डॉक्टरों पर इलाज करा रहे है छर्रा दादो मैं डाक्टरों केपास बुखार पीड़ितों की भीड़ लगी है बौजना के आस पास के गांवो मैं ऐसा कोईभी दिन जाता होगा कि मौत की खबर न मिलती हो बालक जवान बूढ़े सब बुखार से पीड़ित है आई ए ऐन ऐम लक्ष्मी वर्मा आसा सर्वेश देवी ने सोलह साल तक के छात्र छात्राओं कर टीके लगाए साथ ही टीके के कारण अगर बुखार आता है तो पैरा सीटा मोल दवा भी दी ताकि अगर बुखार आता है तो खाकर बुखार न आएगा T,P,T,टीका लगा है हल्का बुखार आ भी सकता इस लिए साथ मैं दवा भी दी जा रही है तथा छात्रों को टीके की जगह पर स्वैलिग आने पर शीतल पाने से सिकाई करा ले कालेज के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाप ने छत्रों को टीका लगवाने मैं मदद की पहले तो छत्र लगवाने को मना कर रहे थी बाद मैं समझाने पर मान गए और कहा 6से 12तक के छत्र ने टीका लगवाए जब अध्यापकों ने खुद को टीका लगवाने के लिए कहा तो a n m ने मना कर दिया बताया की केवल 6साल से 17साल तक की उम्र बालो के लिए है

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!