अलीगढ़

ब्लाक गंगीरी मैं वृहद स्तर पर फ्री बांटा गया सरसो का बीज किसानों की लगी रही भीड़

अलीगढ़/छर्रा/ब्लाक गंगीरी मैं वृहद स्तर पर फ्री बांटा गया सरसो का बीज किसानों की लगी रही भीड़ बीज लेने के लिए। विकास खंड गंगीरी के ब्लाक कम्मपाउंड मैं कृषि विभाग का कार्यालय गोदाम। है यहां कृषि विभाग की सब योजनाओ का क्रियान्वयन होता है उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार गोदाम प्रभारी अमरीश कुमार शर्मा के निर्देशन मैं क्षेत्र के किसानों को सरसो की मिनी कीट बीज का फ्री वितरण किया गया किसान को आधार कार्ड के आधार पर 2किलो पैकेट का सरसो बीज का पैकेट फ्री दिया जा रहा है यह सरसो का बीज उस समय दिया जा रहा है जो की कोई भी किसान सरसो बीज की बुनाई नही कर पायेगा क्यों कि सरसो का समय निकल चुका है दो से तीन फीट तक की सरसो खेतो मैं खड़ी है सरसो पर फूल आ रहा है और सरकार अब सरसो का बीज फ्री दे रही है अगर यही बीज एक माह पहले बांटा गया होता तो सायद किसान बो भी लेता जब विभागीय अधिकारियों से इस बारे मैं पूछा गया तो बताया की 7 /11/2023को आदेश मिला है कि तारीख 8/9/10नवंबर को स्टॉक का बीज किसानों को फ्री बांटकर स्टॉक खाली करना है इस लिए अधिकारियों ने फोन कर किसानों को बुला बुला कर मिनी कीट बीज दिया जा रहा है 8/11/2023 तक एक हजार पांच सो किसानों को मुफ्त किट दी जा चुकी है ब्लाक गंगीरी मैं 2007किट सरसो बीज का लक्ष्य दिया गया है इसके साथ साथ किसानों के लिए पचास प्रतिशत अनुदान पर गेहूं का बीज बाजार से कम दामों पर दिया जा रहा है जिसे किसान ले जा रहे है बीज के लिए किसान को आधार बैंक पासबुक किसान पंजीकरण देना होगा पहले बीज का पूरा पैसा किसान जमा करेगे बाद मैं आधा पैसा किसान के खाते मैं भेज दिया जाता है इस प्रकार किसान लाभ ले रहे है कृषि यंत्रों पर भी भारी छूट चल रही है जो भी लेना चाहे ले सकते है गोदाम प्रभारी के साथ कृषि विभाग के समस्त स्टाप बीज कीट गेहूं चना मटर,महूर सरसो बीज वितरण कर रहे है जिसमे प्रमाणित बीज फाउंडेशन बीज H,D,3226,DVW187,DVW303,फाउंडेशन 286के रेत 4320रू कुंतल 4090रू कुंटल 4100रू कुंटल के दाम पर A,D,O,A,G यतेंद्र पाल सिंह की निगरानी मैं वितरण किया जा रहा है साथ ही A,D,O,BP,जगदीश जी बीटीएम बीरेश कुमार ,। थान सिंह ,बेदप्रकास A,TM बबलू मनोज ,सचिन ,सुमित,आदि स्टाप के सहयोग से वितरण किया जा रहा है बादशाह नगला, भीकनपुर ,बाई कला बाई खुर्द ,भमोरी ह्वीवपुर ,सुनपहार रामपुर भुडिया ,च्वीलपुर आदि गांवो के किसानों ने बीज लिया फ्री बीज लेकर किसान खुश दिख रहे थे

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!