धार्मिक
10 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धनपति कुबेर की पूजा करते हैं
धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. दरिद्रता और संकट दूर होते हैं.ये दिन हर शुभ काम की शुरुआत के लिए सबसे खास माना गया
10 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और धनपति कुबेर की पूजा करते हैं. इनके आशीर्वाद से धन, सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. दरिद्रता और संकट दूर होते हैं.ये दिन हर शुभ काम की शुरुआत के लिए सबसे खास माना गया है, क्योंकि ज्योतिष ग्रंथों में इसे स्वयं सिद्ध मुहूर्त का दर्जा मिला हुआ है. यानी बिना पंचांग देखे इस दिन कोई भी काम कर सकते हैं. उसमें सफल होना तय माना जाता है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर कौन-कौन से काम करने चाहिए.
अक्षय तृतीया पर करें ये 6 काम (Akshaya Tritiya Auspicious work)
- मां लक्ष्मी-कुबेर की पूजा – इस दिन मां लक्ष्मी, गणपति जी और कुबेर देव की पूजा करें. इससे सौभाग्य और सफलता मिलती है. आर्थिक संकट दूर होता है. घर में धन आगमन होता है. लक्ष्मी जी स्थाई रूप से घर में वास करती हैं.
- इन चीजों की खरीदारी – अक्षय तृतीया के दिन सोने और चांदी के अभूषण, जौ, वाहन, श्रीयंत्र, दक्षिणावर्ती शंख, एकाक्षी नारियल खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इससे पूरे साल घर में समृद्धि आती है. धन के भंडार भरे रहते हैं.
- नया व्यापार शुरू करना – अक्षय तृतीया के दिन नया व्यापार शुरू करना शुभ माना जाता है. इस दिन व्यापार शुरू करने से तरक्की होती है.
- गृह प्रवेश और गृह निर्माण – गृह प्रवेश, नए घर, संपत्ति, प्लॉट की खरीदी के लिए अक्षय तृतीया से अच्छा कोई दिन नहीं.
- तर्पण – अक्षय तृतीया के दिन तर्पण करने से जाने-अनजाने में हुए पाप धुल जाते हैं. सालभर पितरों का आशीर्वाद मिलता है और खुशहाली बनी रहती है.
- तिजोरी में रखें खास चीज – अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना काफी शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन तिजोरी में चांदी की डिब्बी में शहद और नागकेसर भरकर रखना चाहिए. इससे धन-दौलत बढ़ती है.
अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त 2024 (Akshaya Tritiya 2024 Shubh muhurat)
- वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की शुरूआत- 10 मई 2024, सुबह 04.17
- वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की समाप्ति – 11 मई 2024, प्रात: 02.50
- लक्ष्मी-कुबेर पूजा का मुहूर्त – सुबह 05.33 – दोपहर 12.18
- सोना खरीदने का मुहूर्त – 10 मई, सुबह 05.33 – 11 मई, प्रात: 02.50
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 05:33 – सुबह 10:37
- अपराह्न मुहूर्त (चर) – शाम 05:21 – रात 07:02
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 12:18 – दोपहर 01:59
- रात्रि मुहूर्त (लाभ) – रात 09:40 – रात 10:59
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – प्रात: 12:17 – प्रात: 02:50, मई 11