एक पेड़ मां के नाम के तहत लाइंस जागृति का नवीन सत्र का किया गया शुभारंभ
सांसद सतीश गौतम द्वारा किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ
सांसद सतीश गौतम द्वारा किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगढ़। मा प्रधानमंत्री मोदी जी की उपयोगी स्कीम” एक पेड़ मां के नाम “के तहत लायंस जागृति का नवीन सत्र का शुभारंभ माननीय सांसद अलीगढ़ आदरणीय श्री सतीश गौतम जी, मुख्य अतिथि एवं माननीय महापौर
अलीगढ़ आदरणीय श्री प्रशांत सिंघल जी अति विशिष्ठ अतिथि के द्वारा पौधे लगाकर किया गया। मा सांसद जी ने पौधा रोपण कार्यक्रम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियों से सबको अवगत कराया। मा महापौर के द्वारा जगह जगह पर ज्यादा से ज्यादा पौध लगाने पर विशेष जोर दिया गया, जिससे शहर को हरा भरा किया जा सके।
माननीयों के द्वारा विद्यानगर पार्क में पौधे लगाने के बाद करीब लोगों के मध्य करीब 500 पौधों का वितरण प्रभारी वन अधिकारी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अलीगढ़ जागृति की अध्यक्ष श्रीवती डॉक्टर शशी शर्मा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पटके द्वारा किया गया। सचिव नीलम शर्मा के द्वारा नवीन सत्र में समाजोपयोगी कार्यक्रम के द्वारा शुभारंभ करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे सत्र में विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर विशेष जानकारी दी गई। एवं कोषाध्यक्ष हेमालीना पवार ने विभिन्न उपयोगी पौधों की विशेषताओं से सबको अवगत कराया।
कार्यक्रम में जाग्रति क्लब की सुनीता सिंघल जी, नीता अग्रवाल जी, रानी उपाध्याय, निरुपमा पाठक, रचना शर्मा, दिव्या रत्नेश पाठक, नीता अग्रवाल वी राजन, शैलजा वाष्र्णेय, समेत अनेक महिलाएं उपस्थित थी। २० कमलेश वाशीय को पार्क, दर्शल सुप्पी,बारां जाग्रति क्लब