अलीगढ़
थाना क्वार्सी में इस समय 11.30 पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
अभिश्री हॉस्पिटल में 4100 रुपये मैडिकल स्टोर पर थे जो कि काफी दिनों से टाल रहा

थाना क्वार्सी में इस समय 11.30 पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। मामला रामघाट रोड स्थित एक हॉस्पीटल में एमआर को पीटने का है। अलीगढ़ के सभी एम आर एक जुट हुये इकट्ठे , थाना क्वार्सी का किया घेराव, बताया जा रहा है
एक कम्पनी के एमआर के रामघाट रोड स्थित अभिश्री हॉस्पिटल में 4100 मैडिकल स्टोर पर थे जो कि काफी दिनों से टाल रहा था। एमआर ने रुपये मांगे तो उसके साथ पांच सात लोगों जमकर पिटाई कर दी।