अलीगढ मैं जिला 311 चेयरमैन सुरुचि जी द्वारा इनर व्हील क्लबो ने मिलकर एक सामूहिक सेवा कार्य होटल ऑर्किड ब्लू में किया
डिस्ट्रिक्ट 311 CCCC डाॅ दिव्या लहरी जी CGR कनक सक्सेना CGR पूजा सोमानी के तत्वधान मैं यह सेवा कार्य 11:30 बजे हुआ

आज अलीगढ मैं जिला 311 चेयरमैन सुरुचि जी द्वारा इनर व्हील क्लबो ने मिलकर एक सामूहिक सेवा कार्य होटल ऑर्किड ब्लू में किया। डिस्ट्रिक्ट 311 CCCC डाॅ दिव्या लहरी जी CGR कनक सक्सेना CGR पूजा सोमानी के तत्वधान मैं यह सेवा कार्य 11:30 बजे हुआ जिसमें IWCअलीगढ़ मंजरी ने 5 साइकिल ,IWCअलीगढ़ ने दो साइकिल और IWCअलीगढ़ मानसी ने एक साइकिल जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा अध्ययन के आवागमन के लिए प्रदान की गई । साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे पर खुशी छा गई और लगा जैसे अब वह अपने हौसलों की उड़ान में पीछे नहीं रहेगी ।डाॅ दिव्या लहरी जी ने कहा कि, इनर व्हील क्लब हमेशा जरूरतमंद लोगों की निरंतर सहायता के लिए तत्पर और आगे रहता है। CGR, पूजा सोमानी ने कहा की शिक्षा बहुत जरूरी है किन्हीं भी कारणों से शिक्षा में रुकावट नहीं आनी चाहिए अगर कोई असमर्थ है तो हमें आगे आकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित और सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला ऑफिसर डाॅ दिव्या लहरी जी, CGR कनक सक्सेना , CGR पूजा सोमानी अध्यक्ष मधु मित्तल अध्यक्ष माधवी अग्रवाल, सचिव पूनम धीरेंद्र सचिव कल्प लता चंद्र कोषाध्यक्ष शिखा उपाध्याय मधु मधु गौड रश्मि सिंह, निधि अरोरा , युक्ति, पूजा गर्ग सिंपलअग्रवाल, लवीना, आदि उपस्थित रहे