अलीगढ़

ला’शेफ रेस्टोरेंट पहुँची इंग्लिश चैनल पार करने वाली पहली अलीगढ़ की महिला अफरीन जाबी

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश की पहली महिला तैराक हैं।अफरीन जाबी ने ला’शेफ के स्वादिष्ट व्यंजनों की जमकर तारीफ की

अलीगढ़ : शहर के मशहूर ला’शेफ मल्टी-क्यूज़ीन रेस्टोरेंट में मंगलवार को एक विशेष अतिथि के रूप में अफरीन जाबी पहुँचीं, जो कि इंग्लिश चैनल को पार करने वाली अलीगढ़, उत्तर प्रदेश की पहली महिला तैराक हैं।अफरीन जाबी ने ला’शेफ के स्वादिष्ट व्यंजनों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे मूल रूप से पश्चिम बंगाल से हैं, लेकिन ला’शेफ जैसी बिरयानी उन्होंने आज तक कहीं नहीं खाई। अफरीन ने बताया कि वे देश-विदेश में घूम चुकी हैं, मगर ला’शेफ के खाने का स्वाद और गुणवत्ता उन्हें अब तक कहीं नहीं मिली।उन्होंने कहा कि यहाँ का इंटीरियर और माहौल बेहद आकर्षक है, जो मन को सुकून देने वाला अनुभव कराता है।
अफरीन जाबी ने ला’शेफ टीम को स्वाद, आतिथ्य और सुंदर वातावरण के लिए बधाई दी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!