अलीगढ़

वाष्णे॔थ महिला वेलफेयर समिति द्वारा डांडिया बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ बनाया गया

महिलाएं एक से बढ़कर एक लग रही थी किसी का हेयर स्टाइल अच्छा था किसी का ड्रेस अप अच्छा था,

वाष्णे॔थ महिला वेलफेयर समिति द्वारा डांडिया उत्सव का प्रोग्राम किया गया, सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पारंपरिक गुजराती परिधान, डांडिया के साथ आए। सभी ने बहुत डांडिया खेला। इस अवसर पर डांडिया
रेम्पवाक किया गया, कुछ महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया, सभी महिलाएं एक से बढ़कर एक लग रही थी किसी का हेयर स्टाइल अच्छा था किसी का ड्रेस अप अच्छा था, उसी के अनुसार महिलाओं को डांडिया क्वीन, बेस्ट हेयरस्टाइल ,बेस्ट ज्वेलरी ,बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा सभी पार्टिसिपेंट्स को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ इंदु वार्ष्णेय एवं अनुपम वाष्णे॔थ रही जिन्होंने जजमेंट में भी सहयोग दिया। निहांश वाटिका का पहला कार्यक्रम हमारी संरक्षिका श्रीमती लाजेश सर्राफ एवं सुमित शर्राफ के सौजन्य से निशुल्क रूप से समिति के कार्यक्रम को करने के लिए दिया गया ।

 

जिसके लिए पूरी समिति का हर एक सदस्य उनका आभारी है ,कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुक्ता राजा जी एवं चंदौसी से आई हुई मातृ संस्था से
बृजवाला जी ,रचना जी एवं कल्पना जी उपस्थित रही । अलीगढ़ समिति से जिला अध्यक्ष श्रीमती दर्शन गुप्ता ,जिला सचिव नूतन गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष रेनू रानी एवं उपाध्यक्ष नीलम वार्ष्णेय मौजूद रहे। कार्यक्रम को सुंदर एवं संजीव बनाने में नगर अध्यक्ष रीता वाष्णे॔थ, उपाध्यक्ष साधना वाष्णे॔थ, सचिव डोली वाष्णे॔थ, अनुवाला, कल्पना वार्ष्णेय और हमारी संरक्षिका मधु गुप्ता जी बीना गुप्ता जी ,रवि वालाजी ने कार्यक्रम को नए आयाम दिए और डांडिया उत्सव का
भव्य रूप देखने को मिला । प्रोग्राम में अलीगढ़ की डॉक्टर उषा शेखर जी और कृष्णा हॉस्पिटल की शैलजाजी उपस्थित रही। इसमें समिति की लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम का कुशल संचालन नूतन गुप्ता जी और रीता जी द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!