अलीगढ़

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दुवे पडाव स्थित ग्रेट प्लाजा में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

अलीगढ वीडियोग्राफर्स एसो0 अलीगढ़

Aligarh JNS News- 24

अलीगढ़ वीडियोग्राफर्स एसोसिऐशन अलीगढ़ के तत्वाधान में ”वल्र्ड फोटोग्राफी डे” पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन का हुआ  ।
जिसका शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर मुख्य अतिथि वरिष्ठ फोटोग्राफर श्याम सुन्दर शर्मा व  विशिष्ट अतिथि विशन स्वरूप सक्सैना के द्वारा हुआ ।
मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी की जानकारी देते हुए कहा कि पहले फोटोग्राफी व इस समय की फोटोग्राफी में बहुत अन्तर आया है। उस समय इतने संसाधन नहीं थे। पहले शीशे की प्लेट कैमरे होते थे। और एक बल्ब से एक ही फोटो खिचता था। पहले फोटोग्राफी में काफी महनत का काम था। आज के समय में जब से डिलिटल कैमरा व मोबाइल आये है तब से हर व्यक्ति फोटोग्राफर हो गया है। विशिष्ट अतिथि विशन स्वरूप सक्सैना ने कहा कि फोटोग्राफर अपनी शक्तियों व अधिकारेां को पहचाने।
अध्यक्षत ठा.शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की 19 अगस्त 1839 को फं्रासीसी वैज्ञानिक जोसलनिकफोर और लुईस डाग्पुर ने पहली बार फोटाग्राफी की शुरूबात की थी। और एकेडमी आॅफ साइन्स संस्था ने 1839 को डाग्यूरियों टाइप ने पूरी दुनिया को पहली बार फोटोग्राफी की प्रक्रिया की जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष कफील अहमद खान ने सुझाव दिया कि 19 अगस्त को फोटोग्राफी प्रतियोगिता करानी चाहिए। अच्छे फोटोग्राफर को पुरस्कृत भी किया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर श्याम सुन्दर शिमला , विशन स्वरूप सक्सैना को स्मृति चिन्ह व शाल उढाकर सम्मानित किया इस अवसर पर योगेश भारद्वाज, राजकुमार सिंह,भुवन भास्कर ,रमेश सैनी, भूपेंद्र सिंह आहूजा,गौरव गुप्ता,अमित कुमार गुप्ता, विनय सक्सेना, कमल कुमार वर्मा, योगेंद्र कुमार प्रेमी का विशेष योगदान रहा ,विकास भारद्वाज को मीडिया प्रभारी,आदि उपस्थित रहें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!