लॉयन क्लब अलीगढ़ सम्राट संस्था का हुआ इंस्टॉलेशन लॉयन मनोज शर्मा बनाए गए अध्यक्ष
डॉक्टर स्वाति माथुर जी द्वारा कराया गया। क्लब के चार्टर मेंबर्स का सम्मान
लॉयन क्लब अलीगढ़ सम्राट संस्था का हुआ इंस्टॉलेशन लॉयन मनोज शर्मा बनाए गए अध्यक्ष।
लॉयन क्लब अलीगढ़ सम्राट के तत्वावधान से नव निर्वाचित टीम का इंस्टॉलेशन आगरा से पधारी एमजेएफ लॉयन डॉक्टर स्वाति माथुर जी द्वारा कराया गया।
क्लब के चार्टर मेंबर्स का सम्मान लॉयन बीके गुप्ता जी द्वारा किया गया एवं क्लब के दस नवीन सदस्यों का इंडक्शन आगरा से आए एमजेएफ लॉयन योगेश कंसल जी द्वारा कराया गया।क्लब के माध्यम से अधिष्ठापन समारोह में एक्टिविटी के रूप में 11000 रुपए ऐल सी आई एफ के लिए, 5000 रुपए मालवीय पुस्तकालय में पीसीएस की तैयारी कर रही जरूरतमंद छात्रा को बुक्स के लिए, टी आर कॉलेज से ग्रेजुएशन सेकंड ईयर कर रही जरूरतमंद छात्रा को फीस हेतु 5000 रुपए एवं 11000 रुपए केशव सेवा धाम में रहकर जीवन यापन कर रहे पूर्वोत्तर के छात्रों को सप्रेम भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन लॉयन डॉक्टर आलोक कुलश्रेष्ठ एवं लॉयन सी ए लोकेश अग्रवाल जी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुलंदशहर से पधारे एमजेएफ लॉयन सी ए पी के जैन जी ने अपने आशीष वचन देकर क्लब का आभार प्रकट किया। क्लब के वर्तमान अध्यक्ष लॉयन मनोज शर्मा जी ने वर्तमान वर्ष में की गई एक्टिविटी एवं आगामी एक्टिविटी के बारे में प्रकाश डाला, की नोट स्पीकर बुलंदशहर से आए पीएमजेएफ लॉयन राकेश सिंघल जी ने सेवा कार्यों को करते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में एमजेएफ लॉयन अजय सनाढ्य, लॉयन संजीव तोमर, कैबिनेट सेक्रेटरी लॉयन उमेश गोयल एवं चार्टर मेंबर लॉयन हरिकिशन गुप्ता एवं लॉयन डॉक्टर पीएस वार्ष्णेय जी, फंक्शन चेयरमैन लॉयन पवन कुमार गर्ग, लॉयन पुनीत अग्रवाल, लॉयन अनिल चावला, लॉयन अभिनव अग्रवाल, लॉयन बाबूलाल शर्मा, लॉयन धर्मवीर सिंह, लॉयन मनोज अग्रवाल, लॉयन नरेश गुप्ता, लॉयन प्रेम अरोड़ा, लॉयन राजीव अग्रवाल अल्फा, लॉयन राजीव अग्रवाल प्लस पॉइंट, लॉयन संजीव मित्तल, लॉयन श्याम नारायण अग्रवाल, लॉयन संजय कुमार अग्रवाल टिंबर, लॉयन वीरेंद्र सिंघल, लॉयन संजय अग्रवाल, लॉयन जगत नारायण अग्रवाल, लॉयन अमित अग्रवाल, लॉयन संतोष शर्मा, लॉयन आलोक कुमार मित्तल, लॉयन उपेंद्र गर्ग, लॉयन राजेश वार्ष्णेय, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन एडवोकेट कुमार पल्लव, लॉयन अमित भटनागर उपस्थित रहे।