अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सरसैयद अहमद खान साहब के जन्मदिवस के अवसर पर गत 2016 से मैत्री T20 क्रिकेट

मैच खेला जाता है । इसी क्रम में आज "सर सैयद डे सेलिब्रेशन T20 क्रिकेट मैच" का आयोजन एएमयू के हॉर्स राइडिंग क्लब

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सरसैयद अहमद खान साहब के जन्मदिवस के अवसर पर गत 2016 से मैत्री T20 क्रिकेट

मैच खेला जाता है । इसी क्रम में आज “सर सैयद डे सेलिब्रेशन T20 क्रिकेट मैच” का आयोजन एएमयू के हॉर्स राइडिंग क्लब ग्राउंड में किया गया । इस मैच में बतौर् मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे

अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विवेक बंसल ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । इस मैच में से किंग 11 और परवेज़ 11th के बीच मुकाबला हुआ । किंग 11 ने पहले टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया । परवेज 11 ने पहली बार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 221 रन बनाए उसके खिलाड़ी जाहिद ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली जवाब में किंग 11 की टीम 7 विकेट पर 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें उसके खिलाड़ी अजीम ने 80 रन बनाए, इस प्रकार परवेज़ 11 टीम इस मैच की विजेता रही । मैच समाप्त होने के बाद विवेक बंसल ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया । इस् अवसर पर विवेक बंसल ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से कहा कि आप लोग कोई भी कार्य करे चाहे खेल हो या पढ़ाई अपनी मेहनत, लगन और इमानदारी से करें और मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती है । आयोजन स्थल पर पहुंचने पर विवेक बंसल का आयोजकों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत भी किया । कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप में नेस्ट रियल एस्टेट के डायरेक्टर अल्तमश मुस्तफा थे अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अहमद हसन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद माजिद, एएमयू के पूर्व क्रिकेट कप्तान मेराज अहमद के साथ-साथ मैच की आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद समीउद्दीन, एस.एम. शाहिद, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद परवेज, टिंकू आदि उपस्थित थे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!