अलीगढ़

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अलीगढ़ में आयोजित की गई भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को किया सम्बोधित

शोभायात्रा का जगह जगह किया गया स्वागत

अलीगढ़।उत्तर प्रदेश में पहले गुंडाराज था औऱ यहां के नेता माफियाओं से मिले हुए रहते थे लेकिन समाजवादी पार्टी के बाद जब से भाजपा की सरकार बनी तब से यहां गुंडे माफियाओं का पलायन हो गया है।इतना ही नहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण यहां आर्थिक समृद्धि भी आई है।ये बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अलीगढ़ में आयोजित की गई भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि पहले विद्यालय में टीचर पढ़ाते नहीं थे लेकिन अब इसके विपरीत स्थिति है औऱ कायाकल्प योजना ने भी काफ़ी कायाकल्प किया है।डिप्टी सीएम के अनुसार आज प्रधानों के कार्यालय किसी राजपत्रित अधिकारी के कार्यालय से कम नहीं हैं साथ ही आज गांव में बैठा व्यक्ति भी हर तरह की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है।इधर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी धन का उपयोग सरकारें सैफई महोत्सव में करती थीं लेकिन वर्तमान सरकार सरकारी पैसे से विकास का एजेंडा बनाती है औऱ वन डिस्ट्रिक्ट प्रोडक्ट भी इसका उदाहरण है जिसके कारण औद्योगिक क्रांति आई है।डिप्टी सीएम ने विप्रजनों ने बीच अपने उदबोधन में बदलते भारत औऱ चन्द्रयान जैसी उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए ये विश्वास जताया है कि यद्यपि आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी ताकत है लेकिन जब हम सौंवे वर्ष में प्रवेश करेंगे तब तक भारत विश्व की तीसरी शक्ति बन जाएगा।खास बात ये है कि उपमुख्यमंत्री ने विप्रजनों के राष्ट्र निर्माण में योगदान का ज़िक्र करते हुए पूरे समाज को साधुवाद दिया और कहा कि अलीगढ़ में लगातार छब्बीस वर्षों से  भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा निकालकर समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए यहां की पूरी टीम बधाई की पात्र है।यहां भगवान परशुरामजी की शोभायात्रा से पूर्व पंडित आदित्य नारायण अवस्थी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न कराया जिसमें यहां ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित हितेंद्र उपाध्याय बंटी और पं.अनुराग गौतम ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। कार्यक्रम का संचालन नारायण सारस्वत जिला महामंत्री द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेंद्र उपाध्याय बंटी ने कहा कि श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान परशुराम जी विप्र समाज के ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए पूज्य थे और इस कार्यक्रम में सभी जाति धर्म के लोगों की सहभागिता ने ये बात साबित कर दी है।इस दौरान यहां यहां सम्मानित अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर जोशीला स्वागत औऱ अभिनन्दन किया गया।इस कार्यक्रम को यहां अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम,एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू भैया,शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह,पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस, कोल विधायक अनिल पाराशर,शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा,मेयर प्रशांत सिंघल,भाजपा नेता शिव नारायण शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह,महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा,डॉ.संजय भार्गव,संजय शर्मा राजा भैया,इं.राकेश शर्मा,उपेंद्र भान पचौरी के अलावा महामंडलेश्वर आचार्य पूर्णानंद पुरी महाराज,हरिकांत जी महाराज औऱ सुनील कौशल जी महाराज का भी मार्गदर्शन मिला।इधर इस कार्यक्रम के उपरांत रामलीला मैदान से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई जिसमें शामिल सुंदर सुंदर झांकी बैंड बाजे डोले अखाड़े औऱ भगवान परशुराम जी का मुख्य डोला आकर्षक का केंद्र बने रहे साथ अखाड़े में मातृशक्ति का प्रदर्शन देखकर भी लोग दांतो तले अंगुली दबा गए।वहीं रास्ते में जगह जगह मेले का नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया औऱ कार्यक्रम के समापन पर शोभायात्रा के सह संयोजक अनुराग गौतम ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।भगवान परशुराम जी की 26वीं शोभायात्रा को सफल बनाने में यहां डॉ.दिनेश शर्मा,जिलाध्यक्ष राकेश शर्मानारायण सारस्वत, बॉबी गौतम,विपिन उपाध्याय,आशीष शर्मा,लक्ष्मी शर्मा, प्रवेंद्र गौतम,शोभा उपाध्याय,कुँवर सार्थक गौतम,विकास भारद्वाज,संजय गोयल,राम अवतार शर्मा,अजय शर्मा,सुशील कुमार उपाध्याय,हरिओम गौड़,सौरभ पंडित, हेमंत शर्मा,धर्मेंद्र देव वशिष्ठ,खन्नू आजाद,पं.विकास शर्मा,सुमित शिब्बो समेत सैकड़ों की संख्या में सर्वसमाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान शामिल रहा

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!