अलीगढ़
श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में फूल बंगला के मध्य छप्पन भोग समर्पित,
गजानन की महाआरती हरिद्वार की गंगा जी की आरती की तर्ज पर हुई , रवेन्द्र नायक और कविता शर्मा के भजनों पर झूमे भक्त

श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित हो रहे दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीडा स्थल, जी टी रोड, हरिगढ़ पर फूल बंगला के मध्य छप्पन भोग समर्पित किए गए, इस अवसर पर गजानन की महाआरती हरिद्वार की गंगा जी की आरती की तर्ज पर हुई , साथ ही 501 थालों से महाआरती की गई। इस अवसर पर चली भजन संध्या में रवेन्द्र नायक और कविता शर्मा के भजनों पर भक्त झूमते रहे । साथ ही भजन संध्या में सरगम ऑर्केस्ट्रा के एल एस तोमर, के पी राना के साथ साथी कलाकारों एवं भजन गायकों के साथ गणपति की भक्ति की ऐसी गंगा बहाई कि भक्त देर रात्रि तक उसमें डुबकी लगाते रहे ।
श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार ख़लीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पीतल, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, विष्णु गुप्ता स्टार प्लस, हरीश चंद्र वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार सीटू, घनेन्द्र गुप्ता, आमोद वार्ष्णेय महाशय, अश्वनी वार्ष्णेय, हीरेन्द अग्रवाल, विष्णु हरी गुप्ता, नीटू शर्मा, डॉ भुवनेश, प्रमोद टोनी टोन, विजय सांई, विशाल वार्ष्णेय, शिवम् शर्मा, नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, तरूण वार्ष्णेय, अरूण वार्ष्णेय, इंजी नेहा वार्ष्णेय, तनुराग वार्ष्णेय, प्रवीण टप्पल, अभिनव गुप्ता, पुनीत गुप्ता, अमित किताब, सौरभ सैनी, शिब्बू वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, रचना सर्राफ, वंदना वार्ष्णेय, सीमा बालाजी, तृप्ति गुप्ता, शुभि वार्ष्णेय ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया । मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर हरिगढ़ के राजा श्री गणेश जी महाराज जी की 300 किलो पीतल की 7 फीट ऊंची प्रतिमा की विशेष पूजा का कार्यक्रम विद्वान आचार्य पंडित भारद्वाज ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य कराया । विदित रहे इस वर्ष विशाल पंडाल के मध्य गजानन का विशेष दरबार सजाया गया है जिसमें भक्त गजानन की परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं । इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुंशीलाल लोहे वाले, तरुण वार्ष्णेय, अरुण वार्ष्णेय, इंजी हरेंद्र वार्ष्णेय, लाजेश सर्रा, प्रवीण मंगला, सी ए दिवाकर वार्ष्णेय, अनमोल रतन वार्ष्णेय कोणार्क पाइप, उमेश सरकोड़ा, सुभाष लिटिल, डॉ कमलेश वार्ष्णेय अशोक पैथोलॉजी, संजीव वार्ष्णेय स्क्रैप, स्वाति गुप्ता, डॉ पी कुमार, अशोक अरोरा, विनोद कुमार गुप्ता ने श्री गणेश जी का सर्व प्रथम पूजन किया ।



