बीएलओ मो0 दीवा मोहसिन व सुपरवाइजर मकसूद आलम द्वारा ग्राम चिलकौरा की बदली डैमोग्राफी- कौशल बघेल
चिलकौरा निवासी बाहरी मुस्लिम लोगों ने और वेगपुर कजोला व धौरा माफी व नगर निगम के लोगों ने षड्यंत्र से मतदाता सूची में नाम बढ़वा लिये है

अलीगढ़ जनपद के गांव चिलकोरा मेंं सरकारी चारागाह पर षड्यंत्र से कब्जा कर गैर चिलकौरा निवासी बाहरी मुस्लिम लोगों ने और वेगपुर कजोला व धौरा माफी व नगर निगम के लोगों ने षड्यंत्र से मतदाता सूची में नाम बढ़वा लिये है भूमाफियाओं के अवैध कब्जों के गलत तरीके से वोट बढ़वाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सुनील का अनिश्चितकालीन धरना आज से चिलकौरा अहिल्याबाई चोक पर जारी है*जिसको दिनांक 24.1.2026 को कमिश्नरी पर कूच किया और वहां के आल्हा अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को बुलाकर हम लोगों को धरना देने से रोका हम ग्रामीण लोग धरने पर बैठ गये

युवा जिलाध्यक्ष कौशल बघेल का कहना है कि
> “जब तक भूमाफियाओं से सरकारी जमीन मुक्त नहीं कराई जाएगी, और उनके ग्राम पंचायत मतदाता सूची से नाम नहीं काटे जायेंगे तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।”
आल्हा अधिकारियों ने एसडीएम कोल को फोन कर कहा है कि एक सप्ताह के अन्दर ग्राम चिलकोरा की मतदाता सूची ठीक कर दें।
एसडीएम महोदय को साक्ष्य देकर अवगत कराया कि सन् 2010 में ग्राम चिलकौरा में मुस्लिम वोट शून्य थे। सन् 2015 में लगभग हिन्दू वोट 1280 और मूस्लिम वोट 230 सन् 2021 में लगभग हिन्दू वोट 1810 और मूस्लिम वोट 690 सन् 2025 में लगभग हिन्दू वोट 1900 और मूस्लिम वोट 1700 है और बीएलओ के पास तमाम पहचान पत्र और आधार कार्ड की आपत्तियां पेंडिग है जिसका हमें कोई सूचना नहीं है।
धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में *किसान, मातृशक्ति और ग्रामीण* मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, प्रदेश सचिव विनोद चौधरी शेषवतार सिंह अमर सिंह नाहर सिंह बघेल रामवीर सिंह लक्ष्मी देवी मीना देवी पूनम देवी गुड्डी देवी माता शक्ति एवं किसान ग्रामीण मौजूद रहे।
कौशल बघेल
युवा जिलाध्यक्ष



