अलीगढ़

 करणी सेवा हरिगढ़ द्वारा यूजीसी कानून के विरोध में जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

यूजीसी कानून के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, बिल वापस न लेने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

यूजीसी कानून के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, बिल वापस न लेने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सूरज पाल सिंह अम्मू जी के निर्देश पर करणी सेना हरिगढ़ की टीम द्वारा यूजीसी बिल के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलीगढ़ को सौंपा। प्रातः से ही करणी सेना के सैकड़ो पदाधिकारी और सदस्य तस्वीर महल स्थित राजा महेन्द्र प्रताप पार्क पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में हाथों में भगवा झंडा एवं यूजीसी के विरोध के बैनर लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे तथा जिलाधिकारी अलीगढ़ को ज्ञापन दिया और यूजीसी कानून को रद्द करने की मांग की।


इस दौरान करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी के माध्यम से जो नया बिल तैयार किया जा रहा है, वह सर्वण समाज के छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रस्तावित बिल में यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी सर्वण छात्र पर एससी या ओबीसी वर्ग के छात्र द्वारा आरोप लगाया जाता है, तो बिना किसी जांच, इंक्वायरी या कमेटी गठित किए सीधे कार्रवाई और जेल तक का प्रावधान है। यह पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार चाहे किसी भी दल की हो, करणी सेना गलत का विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी। यदि यह बिल वापस नहीं लिया गया तो सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा, चाहे इसके लिए दूसरा शाहीन बाग ही क्यों न बनाना पड़े।
करणी सेना के सभी पदाधिकारी एवं करणी सैनिकों ने एक स्वर में कहा कि समर तो पहले से ही आरक्षण और हरिजन एक्ट की मार झेलते आ रहे हैं अब केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित यूजीसी कानून लागू कर सवर्ण छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा यूजीसी कानून को तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शक्ति गौरव चौहान, ब्रज प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति आशीष चौहान, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्षवीउमेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन मालवीय, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शक्ति वीरू भदोरिया, जिलाध्यक्ष युवा शक्ति सचिन राघव, राजेश वशिष्ठ, दलबीर सिंह, मनमोहन शर्मा, सोनू चौधरी, राजेंद्र मोहन शर्मा, विकास दीक्षित, गुड्डन ठाकुर, दिनेश भारद्वाज, संजू मिश्रा, ओम दीक्षित, तरुण कुमार युवा, कपिल गॉड, शुभेन्द्र राजोरिया, ध्रुव राजपूत, डॉ प्रशांत जाटव, अभिषेक सारस्वत, भुवनेश राजोरिया, सनी राजोरिया, गोलू पंडित, अमित भारद्वाज, मनु ठाकुर,अमित कुशवाहा ,ललित राघव, छोटू पंडित, दीपक शर्मा, , प्रशांत बजरंगी , दीपक बजरंगी, भूरा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में करनी सैनिक उपस्थित थे

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!